जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर जिले अनंतनाग से पीपुल्स डेमोक्राटिक पार्टी (पीडीपी) के दो वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीडीपी के नेता सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को हिरासत में लिया गया है।
Total lawlessness as PDPs Sartaj Madni & Mansoor Hussain have been arbitrarily detained today on the eve of DDC election results. Every senior police officer here is clueless as it is ‘upar say order’. No rule of law in J&K anymore. It is out & out Gunda Raj.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 21, 2020
इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया देते हुये इस कार्रवाई को मनमानी करार दिया है।
लखनऊ: हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम व घर आयकार विभाग की छापा
सुश्री मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘ जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव परिणामों से पहले पीडीपी नेता सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को मनमाने तरीके से हिरासत में लिया जाना पूरी तरह से अराजकता है। यहां हर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ‘ऊपर से ऑर्डर है’ का हवाला देते हुये काेई जानकारी न होने की बात करता है। जम्मू-कश्मीर में अब कोई कानून नहीं है।”