Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी के ‘डॉक्टर’ सहित दो शार्प शूटरों को एसटीएफ़ ने  एंकाउंटर में किया ढेर

लखनऊ में मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मड़ियांव इलाके में हुई मुठभेड में एसटीएफ और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायलों में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अली शेर भी था, जिसकी बाद में मौत हो गई।

अली शेर उर्फ डॉक्टर मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर और 1 लाख का इनामी बदमाश था जो एनकाउंटर में मारा गया। अली शेर उर्फ डॉक्टर आजमगढ़ का रहने वाला था।

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने पुराने लखनऊ के एक बड़े कारोबारी की हत्या करने की सुपारी ली थी। इसके लिए ही वह कुछ दिनों से लखनऊ के मड़ियांव इलाके में छिपकर रहते थे। एसटीएफ को सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई। बुधवार रात को टीम ने घैला पुलिस चौकी के पास घेरा तो टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। करीब आधा किलोमीटर तक पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक अलीशेर पर हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी और अन्य तरह के 40 से अधिक मुकदमें दर्ज है। वहीं कामरान उर्फ बन्नू भी आजमगढ़ का रही रहने वाला था। उस पर भी आठ से अधिक हत्या के प्रयास, हत्या व रंगदारी के मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम के मुताबिक कामरान कुछ दिनों से अलीशेर के साथ ही रहता था। वह अलीशेर के लिए रेकी करता था। साथ ही वारदात को अंजाम देने में मदद करता था।

ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल पर हुई प्रगति की जानकारी अनिवार्य रूप से नियमित अपलोड करने के निर्देश

अली शेर के साथ-साथ कामरान की यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों मारे गए। 22 सितंबर को रांची में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। फरार बदमाश अली शेर पर एक लाख का इनाम भी था।

इससे पहले यूपी STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कई राउंड गोली चली। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह मुठभेड़ मड़ियांव इलाके में हुई। कई राउंड तक चली गोलीबारी के बाद अलीशेर और कामरान घायल हो गए। इसके बाद दोनों गिरफ्त में आए।

इन दोनों बदमाशों के पास से 1 कार्बाइन 30 एमएम, 2 पिस्टल, 1 देसी तमंचा और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी जब्त किया गया है।

Exit mobile version