Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्लाट में कब्जे के विवाद में दो पक्ष भिड़े आधा दर्जन घायल

Dispute

Bloody Dispute

हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर के बगल में खाली पड़े प्लॉट में कब्जा करने की गरज से दो पक्षों में दोपहर को जमकर लाठियां (Clashed) चटकी। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कस्बा निवासी ब्रह्मनारायण तिवारी एवं बब्बू कुशवाहा के मध्य श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बगल में खाली पड़े एक प्लाट में कब्जे का विवाद है। दोनों पक्षों का दावा है कि यह भूमि उनके पूर्वजों की है।

बब्बू कुशवाहा टीन टप्पर लगाकर कब्जा किए हुए। शनिवार को ब्रह्मनारायण तिवारी, उदित नारायण तिवारी, जगदीश नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे और प्लाट में कब्जे करने की कोशिश शुरू की। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो जाने से जमकर लाठियां चटकी।

इस घटना में ब्रह्मानारायण तिवारी, उदितनारायण तिवारी, जगदीश नारायण तिवारी एवं बब्बू कुशवाहा, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, रमेश कुशवाहा आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा ने बताया की जमीनी विवाद है, मामले की जांच की जा रही है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version