Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टेज पर डांस को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक बराती की मौत

Bloody Clash

bloody clash

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह के दौरान स्टेज पर डांस को लेकर दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट (two sides clashed) में एक बाराती की मौत हो गयी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में कल रात ग्राम प्रधान सीमा देवी पत्नी स्वामी की बेटी रेनू का विवाह था। बारात सफदरगंज थाना क्षेत्र से आई थी । बरात में द्वार पूजा के बाद जनवासे में रंगारंग कार्यक्रम हो रहा था जिसमें स्टेज पर बाराती डांस कर रहे थे।

लड़की पक्ष लोगों ने उन्हें स्टेज से उतारा और खुद चढ़कर डांस करने लगे। सुनील चौहान (35) उनकी शिकायत करने जा रहे थे। इसी दौरान बारातियों ने उसे रास्ते में रोककर लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। राम सनेही घाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि बारात में मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है। इस मामले में गांव के उत्तम सिंह नामक व्यक्ति को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version