Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुएं में गिरी दो सगी बहनें, पानी में डूबकर मौत

Drowned

Drowned

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसम्हा गांव में शुक्रवार की शाम कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की डूब (Drowning) कर मौत हो गई। दोनों कुएं के पास खेल रही थी। कुसम्हा गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां 12 दिन पूर्व लऊवा चेरूई गांव से आठ मजदूर सपरिवार धान काटने के लिए आए थे। इसमें से एक परिवार घर लौट गया था, जबकि सात परिवार के मजदूर शुक्रवार को दोपहर बाद धान काट रहे थे।

इस दौरान रामशंकर की दो मासूम पुत्रियां पास में ही स्थित कुएं के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते दोनों कब कुएं में गिर गई इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई।

धान काट रहे मजदूरों ने जब रामशंकर की पुत्रियों 11 वर्षीय सीमा व छह वर्षीय सुषमा को वहां नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मजदूरों ने कुएं में झांककर देखा तो बालिकाओं का कपड़ा उतराया हुआ दिखाई पड़ा। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने मशीन लगाकर पहले कुएं से पानी निकाला, फिर दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला। इस घटना से मृतक बच्चों के परिवार के साथ ही वहां मौजूद हर किसी की आंख भर आई। सूचना पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Exit mobile version