Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

275 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Arrested

arrested

मीरजापुर। जिले की कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 275 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। बरामद हेरोइन की कीमत 27.5 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में गिरफ्तार दो तस्करों को पत्रकार वार्ता में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात, स्वाट एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों हर्दीमिश्र निवासी हरिवंश चौहान और बहुती निवासी राहुल गोंड को शनिवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 275 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 27.5 लाख) बरामद किया गया।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर धारा 207 एमवी एक्ट में वाहन को सीज किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि चोरीछिपे जनपद के बाहर से मादक पदार्थ हेरोइन लाई जाती है और उसे पूर्व से सुनिश्चित ग्राहकों को बेच कर धन अर्जित किया जाता है। इससे उन लोगों को अच्छी आमदनी हो जाती है।

Exit mobile version