कुशीनगर। पुलिस ने एक कंटेनर वाहन में छिपाकर ले जा रहे गांजा के साथ दो तस्करों गिरफ्तार (Arrested) किया है। तलाशी में अभियुक्तों के पास से 50 लाख का गांजा बरामद हुआ है, जो असम से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि यह बड़ी सफलता अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र कालरा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान हासिल हुई है।
शुक्रवार की रात थाना तरयासुजान पुलिस टीम ने सलेमगढ़ एनएच 28 के पास से एक कंटेनर वाहन के केबिन में छिपाकर ले जा रहे कुल 101.5 किग्रा अवैध गांजा की बरामदगी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्रयागराज निवासी दीपक कुमार यादव व मोहम्मद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह गांजा गुवाहाटी असम से लोड कर दिल्ली लेकर जा रहे थे। वहां पर सेटिंग करके उचित दाम पर बेचते थे । एसपी ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।