Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

56 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफतार

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

रामनगर/नैनीताल। उत्तराखंड के रामनगर में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस की टीम ने 56 किलोग्राम गांजा (Ganja) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मंडुवा आपूर्ति के नाम पर गांजा तस्करी कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल एसओजी को शनिवार को बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी की सूचना मिली। एसओजी प्रभारी अनीस अहमद और रामनगर थाना प्रभारी रवि सैनी की अगुवाई में पुलिस टीम ने शनिवार को ढिकुली के जंगल रार रिसोर्ट के पास अपना जाल बिछा लिया।

इसी दौरान गर्जिया की ओर से आ रही एक इंडिका कार को रोका गया तो चालक कार को विपरीत दिशा में मोड़कर फरार होने लगा। आखिरकार कार को काबू कर लिया गया। वाहन में दो लोग सवार थे। कार की जांच करने पर चार कट्टों से 56 किलो 790 ग्राम गांजा (Ganja) बरामद हुआ।

दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रामनगर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरजाप सिंह उर्फ जेपी निवासी- रामनगर और ईश्वर सिंह निवासी- पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।

वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी हरजाप उर्फ जेपी लंबे समय से मादक द्रव्यों की तस्करी में संलिप्त है। आरोपी मंडुवा आपूर्ति के नाम पर गांजा की तस्करी कर रहा था। वह पहाड़ों से सस्ते दामों में गांजा खरीद काशीपुर और रामनगर में ड्रग पैडलरो को महंगे दामों में बेच देता था।

Exit mobile version