गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने सोमवार को चैकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 पेटी अप मिश्रित शराब बरामद की। टीला मोड पुलिस ने भी कच्ची शराब के साथ एक आरोपित को पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान चल रहा है। सोमवार को मसूरी पुलिस ने कल्लू गढ़ी कट के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 65 पेटी अपमिश्रित शराब बरामद हुई।
राम गांव में करंट लगने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त
गाड़ी से 100 से ज्यादा शराब कंपनियों के नकली लेबल भी पुलिस को मिले। पुलिस का कहना है कि इस शराब की कीमत लाखों रुपए में है। शराब ले जा रहे अलीगढ़ जिले के बिजौली गांव निवासी पुनीत को गिरफ्तार किया है।
उधर टीला मोड़ पुलिस ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित बिट्टू राजपुर गांव का निवासी है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।