फर्रुखाबाद। कायमगंज कंपिल मार्ग पर गांव रायपुर के पास से एक डीसीएम में तस्करी कर कत्लगाह ले जाई जा रहे पशुओं समेत दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम व धारा 207 एमवी एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।
कायमगंज थाना पुलिस के अनुसार कंपिल मार्ग पर गांव रायपुर के पास से एक डीसीएम में कुल 33 पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। इन पशुओं को कत्लगाह ले जाया जा रहा था।
इससे पूर्व दो तस्करों को पशुओं भरे डीसीएम समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम फैजान (23) पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला इमली दरवाजा कस्बा व थाना शमशाबाद व दूसरे ने अपना नाम नेम सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव दाहिलिया पूठ थाना जसरथपुर जिला एटा बताया है।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं गाड़ी के कागज उपलब्ध न कराने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में तस्करों के पता चला है कि यह सभी पशुओं को स्लाटर हाउस बरेली ले रहे थे।