हरिद्वार। अलावलपुर क्षेत्र के गढ़ी संघीपुर रूड़की वाले रास्ते पर माफियाओं ने पोपलर के पेड़ों की आड़ में सागवान के पेड़ों पर आरियां चला दी और रातों-रात काटकर फरार हो गए। जब घटना का लोगों को पता चला तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी।
इसके बाद वन विभाग की टीम ने रणसुरा गांव में छापेमारी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद की, जिसमें सागौन के पेड़ कटे हुए लदे हुए थे। मौके से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया।
रेंज अधिकारी दिनेश नौड़ीयाल ने बताया कि कुछ पेड़ पोपलर, शीशम व सागौन के शामिल थे, जिन्हें रात्रि के समय काट लिया गया था। सूचना पाकर टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए खसरा खतौनी के आधार पर वास्तविक जमीन स्वामी और कितने पेड़ काटे गए हैं, की जानकारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रणसुरा में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्राली से माल बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है।