Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, गांजा समेत नकदी बरामद

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

बागपत। बड़ौत कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके पास से चार किलो गांजा (Ganja), नगदी मिली है। तस्कर बड़ौत में गांजा बेचकर उसकी पेमेंट लेने आये थे।

बड़ौत पुलिस ने जिन दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें गुराना गली के रहने वाला फरमान उर्फ जाकिर व हारून उर्फ तैयब है। पुलिस ने इनको गांजा बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 99,930 रुपये की नगदी व चार किलो गांजा बरामद हुआ है।

दरोगा सुनील कुमार ने बताया कि ये लोग अन्य राज्य से सस्ते में गांजा लाकर जनपद और आसपास के जिलों में महंगे दाम पर बेचते हैं। इन लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। माल को जब्त करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा जा रहा है।

एएसपी मनीष मिश्र ने बताया कि गांजा तस्कारी के खिलाफ अभियान चालाया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी निरंतर चलती रहेगी। गांजा बचने वालों पर कड़ी कारवाई होगी।

Exit mobile version