कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अवैध शराब ( Illegal Liquor) के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना तरया सुजान पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम को एक शराब तस्कर गैंग का पर्दाफाश करने में रविवार को सफलता मिली और दो तस्करों को गिरफ्तर कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार थाना तरया सुजान पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने तरया लच्छीराम चौराहा के पास से 02 शराब तस्करों इन्दल राय पुत्र स्व़ रामनरायन राय निवासी अन्दामा थाना कटरा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार तथा राजीव कुमार पुत्र सिकन्दर पासवान निवासी खबरा उर्फ किरतपुर गुरदास थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद मारुति स्विफ्ट कार व एक अदद महिंद्रा स्कार्पियो से तस्करी कर ले जायी जा रही 39 पेटी बियर किंगफिशर, 18 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस, 7 पेटी बंटी बबल देशी शराब बरामद की गयी है।
बरामद की गयी शराब ( Illegal Liquor) की कीमत दो लाख 33 हजार 500 है। अवैध माल की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 214/23 धारा 60/72 आब0 अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।