फतेहपुर। जिले में मंगलवार को मुखबिर की सटीक जानकारी पर प्रयागराज एसटीएफ (STF) टीम ने एक डीसीएम में 365 पेटी अंग्रेजी शराब सेबों के बीच छिपाकर ले जाते जब्त किया है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर गैंग के दो सदस्यों फरार हो गये। डीसीएस चालक व सहचालक को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
मलवां क्षेत्र के सौंरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक डीसीएम से बिहार ले जायी जा रही 365 पेटी अंग्रेजी शराब उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ टीम प्रयागराज ने मुखबिर की सटीक सूचना पर जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।
डीसीएम चालक संदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह ग्राम हड़ौदी, थाना बाढ़डा, जिला भिवानी हरियाणा व सहचालक वही चालक रणजीत पुत्र देवा सिंह ग्राम हड़ौदी, थाना बाढ़डा, जिला भिवानी हरियाणा को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है।
वहीं अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गैंग के दोनों शातिर प्रदीप कुमार पुत्र रवीन्द्र, शेख तीतरी, तहसील मेहम, रोहतक हरियाणा, ललित तेवतिया पुत्र सुभाषचन्द्र, जनता कालोनी, रोहतक, हरियाणा भनक लगते ही डीसीएम छोड़कर फरार हो गये।
एसटीएफ उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिहार भेजी जा रही है। मुखबिर ने जानकारी दी कि आज हरियाणा से एक डीसीएम जिसका फर्जी नम्बर यूपी 15 डीटी 7530 से सेबों के बीच छिपाकर अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है।
दलित हिंदुओं के सामूहिक पलायन से मचा हड़कंप, हरकत में आया प्रशासन
डीसीएम पकड़े जाने के पहले ही तस्कर गैंग के मुख्य दोनों अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं डीसीएम चालक व सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों रोहतक जनपद हरियाणा के निवासी हैं। जब्त की गई 365 पेटियों में 11136 बोतल अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। फरार दोनों तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।