Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Arrested

Arrested

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान मैनपुरी चौराहा के पास से दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया, जिनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं मादक तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा शनिवार को चैकिंग की गई। जब टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मैनपुरी चौराहे के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वहां खड़े दो लोगों को हिरासत (Arrested) में लेकर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुआ।

पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम दीपू उर्फ दीप सिंह पुत्र निन्बूलाल निवासी नगला चिंता थाना अछल्दा औरेया और गौरव पुत्र फूलन सिंह निवासी कोटी कैस्त जसवंत नगर इटावा बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

Exit mobile version