शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अन्तरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्कर के कब्जे से एक करोड़ की अफीम बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने शनिवार को बताया की थाना कटरा पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हलासनगला गांव के पास से मोटरसाइकिल सवार दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्कर के कब्जे से उच्च क़्वालिटी की एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
पकड़े गए तस्कर जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र ग्राम सिवपुरी रधौली निवासी नितिन तोमर और जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम कमा निवासी अमित है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तस्कर जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र ग्राम रधौली निवासी आकाश नाम के व्यक्ति से अफीम खरीद कर अच्छी कीमत में हाइवे किनारे बने होटल, ढाबों पर सप्लाई करते थे।