Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

बस्ती। कोतवाली पुलिस और एसटीएफ यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार ( arrested) किया। यह दोनों नेपाल राष्ट्र, बिहार राज्य के बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी का अपना ठिकाना बदल-बदल कर करते थे। इन लोगों का लिंक लखनऊ राजधानी के अगल-बगल के जनपदों बाराबंकी,अयोध्या, सीतापुर सहित अन्य जिलों में था।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली थाने और एसटीएफ यूनिट लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार ( arrested) किया है।

इनकी पहचान बिहार के पचभेड़िया निवासी छबीला यादव और बाराबंकी निवासी मोहम्मद हसीब के रुप में हुई है। इनके कब्जे से एक किलो 44 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक कार, दो मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड और 15 हजार रुपये नगद बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। इन लोगों द्वारा अर्जित किए गए धन को जब्त करते हुए बैंक खातों में जमा धन को तत्काल फ्रिज कराया जाएगा। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी और उनके गिरोह में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version