बाक्सा। बाक्सा जिला के पूर्व निमुवा इलाके से पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स समेत वालेन नर्जरी (26) और सूत्रधर नामक दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह अभियान सालबाड़ी महकमा पुलिस अधिकारी निलोत्पल सैकिया के नेतृत्व में चला गया था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास इसके अलावा एक स्कूटी (एएस-15एस-3041) भी जब्त किया गया है।
स्कूटी के जरिए ही ड्रग्स की तस्करी के लिए व्यवहार किया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।