Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

125 कछुओं के दो तस्कर गिरफ्तार

Animals

turtles

जौनपुर। लाइन बाजार थाना अंतर्गत पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को 125 जिन्दा कछुआ (Turtles) के साथ गुरुवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार आशुतोष कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ जेसीस चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बोरों में भरकर व बड़े-बड़े झोले में रखकर वन्य जीव कछुआ लेकर सुल्तानपुर से आये हैं तथा जेसीस बस स्टैण्ड के पास खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया।

पूछताछ पर व्यक्तियों ने अपना नाम बिक्रम पत्थरकट्टा 21 वर्ष पुत्र बुद्धा तथा दीपक 20 वर्ष पुत्र छेदी निवासीगण ग्राम पकडी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया। जिनके पास तलाशी लेने पर कुल मिलाकर 125 छोटे-बड़े वन्य जीव कछुएँ पाये गये।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके और साथियों की तलाश की जा रही है ।

Exit mobile version