Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Anantnag Encounter

Anantnag Encounter

जम्मू। अनंतनाग जिले के दूरदराज इलाके में शनिवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ (Anantnag Encounter) में दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन अन्य घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ (Anantnag Encounter) अहलान गडोले इलाके में चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों के साथ एनकाउंटर (Anantnag Encounter) में पांच जवान घायल हुए थे, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां, दो जवान शहीद हो गए। तीन घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ (Anantnag Encounter) में दो स्तानीय नागरिकों के घायल होने की भी सूचना मिली है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री साय को उपहार में भेजा आमों का टोकरा

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों की ओर से तलाशी दल पर गोलीबारी करने पर सुरक्षा बलों ने जवाब में गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Exit mobile version