Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF प्रशिक्षण केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने से दाे जवानाें का बलिदान

Lightning

lightning

दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बारसूर के टेमरू भाटा पारा के पास सीआरपीएफ के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार की शाम काे आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से दाे जवान बलिदान हाे गए। इनमें एक उत्तरप्रदेश और दूसरा झारखंड के रहने वाले थे। दोनों शहीद जवानों के शवाें को जिला अस्पताल में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार बारसूर के टेमरू भाटा पारा के पास सीआरपीएफ का नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र है। इस केंद्र में सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवान मौजूद थे। दोपहर बाद इलाके में मौसम बदला और शाम करीब 4 बजे के बीच प्रशिक्षण केंद्र पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवान महेंद्र कुमार और एस. शहुअट आलम आ गए।

गंभीर रूप से झुलसे दोनों जवानों को साथियों ने फौरन मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों जवान को मृत घोषित कर दिया।

दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन ने कहा कि आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से ऑनड्यूटी दोनों जवानोंकी मौत हुई है। इनमें जवान महेंद्र कुमार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले और दूसरा एस. शहुअट आलम झारखंड के रहने वाले थे। दोनों के पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल में रखवाया गया है।

Exit mobile version