लखनऊ। भगोड़ा घोषित महोबा के सस्पेंड एसपी मणिलाल पाटीदार की वर्तमान लाकेशन गुजरात के वडोदरा में मिली है। इसके बाद उसकी तलाश में अब एसटीएफ और चित्रकूटधाम मंडल की दो टीमें वडोदरा पहुंची है। राजस्थान के डुंगरपुर स्थिति निजी आवास और अहमदाबाद गई प्रयागराज एसटीएफ सहित तीन टीमें खाली हाथ लौटी थीं। आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार का इनाम है।
महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को पिछले साल आठ सितंबर को संदिग्ध परिस्थतियों में लगी गोली और फिर 13 सितंबर को मौत के मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के अलावा थानेदार देवेंद्र शुक्ला, दो व्यापारी ब्रह्मानंद, नरेश सोनी और सिपाही अरुण यादव आरोपित हैं। तत्कालीन एसपी को छोड़कर सभी जेल में हैं। अब तक सस्पेंड एसपी का पता नहीं चल सका है। सस्पेंड किए जाने के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। यहां तक उसे इनामिया भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
तेल रिफाइनरी में गैस पाइपलाइन में रिसाव से लगी भीषण आग
मणिलाल की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज से एसटीएफ टीम और चित्रकूटधाम मंडल से एक-एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में दो टीमें राजस्थान के डुंगरपुर स्थिति उसके निजी आवास गई थीं। वहां परिवारीजनों से पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिली थी। उसके खास रिश्तेदार के अहमदाबाद स्थित घर में होने और कुछ दिन ठहरने की सूचना पर तीनों टीमें वहां भी गईं, लेकिन खाली हाथ लौटीं। अब टीमों को इनपुट मिला है कि मणिलाल गुजरात के वडोदरा भी गया था, इस पर टीमें वडोदरा के लिए रवाना की गयी। ये टीमें वहां पहुंच गयी हैं। वहां मणिलाल का एक करीबी रहता है, यहां से उसके बारे में कुछ सुराग मिलने की संभावना है।
बडगाम में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं
चित्रकूटधाम मंडल के आईजी के सत्यनारायणा ने बताया, प्रयागराज एसटीएम और चित्रकूटधाम मंडल से दो टीमें तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार की तलाश में पहले राजस्थान गई थीं। इसके बाद टीमें अहमदाबाद पहुंचीं। दोनों जगह कोई खास कामयाबी नहीं मिली। टीम अब वडोदरा के रवाना की गयी हैं, यहां से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।