बलिया। जिले में सरयू नदी के बाढ़ के पानी में गुरूवार को नहाते समय दो किशोर डूब (drowned) गए।
पुलिस के अनुसार जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र के खरीद गांव के बच्चे सरयू नदी में नहा रहे थे। नदी का जलस्तर बढ़ने से बच्चे डूबने लगे। ग्रामीणों ने कुछ बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन अवनीश कुमार(17) एवं किशन कुमार(15) गहरे पानी में डूब गए।
इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अधिकारियों से इनकी खोजबीन के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सहायता मांगी है।