जम्मू कश्मीर में बुधवार को 1 घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए। पहला हमला श्रीनगर के ईदगाह में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी। इस हमले में शख्स की मौत हो गई।
इस घटना के 1 घंटे बाद आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस अफसर पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए।
श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की। शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई उसे पहले श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके कुछ देर बाद अनंतनाग के बिजबिहारा में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के ASI मोहम्मद अशरफ पर फायरिंग कर दी।
हमले में एएसआई जख्मी हो गए हैं। उन्हें श्रीनगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, Z प्लस सुरक्षा में तैनात होंगी महिला कमांडो
बताया जा रहा है कि रऊफ अहमद खान पहले आतंकी था। लेकिन बाद में उसने सरेंडर कर दिया था। अब वह श्रीनगर के ईदगाह में प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा था। आतंकियों ने अहमद के घर के बाहर ही उसपर हमला किया। उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।