जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानाकरी दी। हालांकि इन आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सोकबाबा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी जिसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जैसे ही पुलिस और आर्मी के जवान संदिग्ध जगह पर पहुंचे, यहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है कि यहां मौजूद आतंकियों की संख्या की सटीक जानकारी नहीं है। हालांकि दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।