Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 अगस्त के पहले उरी जैसी साजिश.., आर्मी कैम्प में घुसे दो आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद

Terrosrits

2 terrorists killed

श्रीनगर। 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी के परगल (Pargal Army Camp) में उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई। यहां कुछ आतंकियों (Terrorists) ने बुधवार की देर रात आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो आतंकी (Terrorists)  ढेर हो गए। फायरिंग में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। 5 जवान जख्मी हैं। परगल कैंप राजौरी से 25 किमी की दूरी पर है।

राजौरी से परगल कैंप 25 किमी की दूरी पर है।  11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी कैंप में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। इसमें दोनों आतंकी (Terrorists)  ढेर हो गए। हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर है कॉमेडियन

उधर, धरहल पुलिस स्टेशन से 6 किमी स्थित दूसरी पार्टियों को भी कैंप की ओर रवाना किया गया है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने उरी जैसे हमले की कोशिश की थी।

2016 में हुआ था उरी हमला

दरअसल, 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों (Terrorists)  ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था। इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 19-30 जवान जख्मी हुए थे। चारों आतंकी ढेर हो गए थे। इसके जवाब में भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे।

Exit mobile version