बारामूला। बारामूला जिले के सोपोर के नौपोरा इलाके में आतंकियों के साथ गुरुवार रात शुरू हुई मुठभेड़ (Baramulla Encounter) में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है। माना जा रहा है कि कई और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।
एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक जिले के नौपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को गुरुवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ जवानों ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ (Baramulla Encounter) शुरू हो गई।
राजौरी हत्याकांड में था खूंखार आतंकी अबू हमजा का हाथ, पुलिस ने घोषित किया 10 लाख का इनाम
गुरुवार रात को अंधेरा होने के चलते मुठभेड़ बंद हो गई। शुक्रवार सुबह होते ही एक बार फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। अभी तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि दो जवान भी घायल हुए हैं।
माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।