श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतविधियों के बाद लगातार सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ एक सफलता मिली है। कुपवाड़ा में मुठभेड़ (Kupwara Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। एनकाउंटर नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के नजदीक LOC के पास हुआ है।
बता दें कि पिछले कई घंटों से सुरक्षाबल के जवान जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ (Kupwara Encounter) की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
डोडा के जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, 2 जवान जख्मी
इससे पहले आज ही डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ (Doda Encounter) होने की बात सामने आई थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ था।