पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वैक्सीन लगवाई। दोनों की पहचान बर्दवान के भटनेर से विधायक सुभाष मोंडल और कटवा से विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी के रूप में की गई है।
इन दोनों विधायकों से उन नियमों का उल्लंघन किया जिसमें कहा गया था कि पहले सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगेगी। पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के भटार निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुभाष मोंडल ने आज सुबह भाटार राज्य अस्पताल में कोरोना वाक्सीन की पहली खुराक ली। पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक, रवींद्रनाथ चटर्जी को भी दिन में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभुनाथ चौहान ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, बने रहेंगे पार्टी में
भारत सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि सबसे पहले अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में साफ तौर पर कहा था कि जन प्रतिनिधि पहले वैक्सीन न लगवाएं। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का फायदा लेने दें। लेकिन दोनों ने इन नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दीं। और पहले खुद को वैक्सीन लगवाई।
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। पहले चरण में 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। केंद्र ने पहले चरण के लिए खुद वैक्सीन खुराक की खरीद का खर्च उठाया है। इसके साथ ही भारतीय दवा नियामकों ने देशभर में इमरजेंसी हालात में भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
विकलांग प्रमाण-पत्र बनाकर स्कॉलरशिप हड़पने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन गिरफ्तार
भारत के अलग-अलग राज्यों में आज हिस्सों में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली AIIMS में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सबसे पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार को सबसे पहले वैक्सीन दी गई थी।