Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में लगी आग, चार गाड़ियां जलकर खाक

fire after collision

fire after collision

झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही चौक पर दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई । इस दौरान आग ने दो अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना बुधवार देर रात की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के ड्राइवर कूद कर भाग निकले। इसी बीच आग सड़क किनारे रखे करीब 20 प्लास्टिक के ड्रम तक पहुंच गई और उन्हें भी अपनी चपेट में लिया।

धीरे-धीरे आग बगल में खड़ी पिकअप वैन और एक मारुति वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया। चारों गाड़ियां आग लगने से जलकर राख हो गई।

ज्वेलर्स के लाखों रुपए छीनने के मामले में CM योगी का चला हंटर, 4 अफसर निलंबित

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि एक ट्रक पर कोयला लोड था और दूसरे पर पत्थर। दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग कोयले तक जा पहुंची और वो भयावह हो गई। चार गाड़ियों में आग लगने की वजह से दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक चारों गाड़ी जलकर राख हो गई। आग की लपटें बगल के घरों तक पहुंचने लगी थी। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से बचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाया।

Exit mobile version