Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो वाहन बने आग का गोला, बाल-बल बचे चालक

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित शहीदपथ के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई।

वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक विभूतिखंड निवासी अपूर्व तोमर शुक्रवार देर रात अपनी कार से कानपुर रोड की ओर से वापस घर लौट रहे थे। इस बीच शहीदपथ के पास उनके कार के बोनट से अचानक धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग की लपटें कार के अंदर आ गईं।

नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

किसी तरह से खिड़की खोलकर अपूर्व बाहर निकलें और उन्होंने अपनी जान बचाई। वहीं बाद में सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि सभवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

उधर, चिनहट के मटियारी इलाके में शुक्रवार शाम एक डीसीएम में अचानक आग लग गई। हादसे में डीसीएम चालक सीतापुर निवासी राजू यादव व उसके मालिक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की सूचना दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया

Exit mobile version