फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने शनिवार को मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार (Arrested) किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस टीम के साथ मौजूद थाना प्रभारी टूण्डला बेगपाल सिंह ने दो अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गयी।
पुलिस ने दोनों शातिर अभियुक्तों भीमसेन उर्फ भीमा और इशराज उर्फ सिंधी को दिनौली वाले रास्ते के पास जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी पांच मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक कटी मोटरसाइकिल व एक मोबाइल चोरी का, दो तंमचा, कारतूस बरामद किया हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसाइकिल तथा अन्य थानों से चोरी गयी मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह दोनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं करते है। चोरी की वाहन और उसके पार्ट्स व मोटरसाइकिल को लोगों को बेचते हैं। गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।