Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चलती ट्रेन में अपराध करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 2.47 लाख का माल बरामद

Arrested

arrested

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस ने चलती ट्रेनों में अपराध कर फरार हो जाने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। इनके पास चोरी के 2.47 लाख रुपये मूल्य के लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सोमवार को इन्हें जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर थाना हनुमानगंज पुलिस टीम कई दिनों सक्रिय थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने पनियहवा ढाला के पास छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में इनकी पहचान जैकी शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा व विकास कुमार मध्देशिया साकिन पटेसरा थाना नौरंगिया जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) के रूप में हुई। इनके कब्जे से विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त एक बाइक सहित चोरी का एक लैपटाप, एक टैबलेट, 12 एन्ड्राएड मोबाइल, एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2200 रुपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग बगहा से गोरखपुर तक की ट्रेनों में सफर कर रहे छात्रों व यात्रियों के लैपटाप, टैबलेट व मोबाइल चुराते हैं तथा ग्राहक ढूंढकर उचित दाम पर बेच देते हैं।

एएसपी ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, यशवन्त यादव, अजीत यादव, मनोज कुमार सिंह ने गिरफ्तारी व बरामदगी में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

Exit mobile version