उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली आटा थानाक्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया कि जनपद में अवैध शराब अवैध असलाह या अवैध कारोबारी के अलावा चोरी के वाहनों का संचालन रोकने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में थाना कोतवाली स्तर के अलावा ग्रामीण अंचलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी चेकिंग के दौरान बुधवार को देर रात चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली आटा क्षेत्र के उकासा भदरेखी मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले।
आशंका होने पर पुलिस बल ने रोका तो इन बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों प्रदीप कुमार निरंजन पुत्र गोविंद नारायण ग्राम भिटारा कोतवाली जालौन एवं राहुल तिवारी पुत्र राम जी तिवारी निवासी दम रास थाना सिरसा की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से दो पिस्टल 32 बोर एवं दो तमंचा 315 बोर बरामद किया गया।
बदमाशों से की गयी गहन पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध असलहा बेचते हैं और यहां पर अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।