Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, केमीकल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा

Arrested

arrested

फिरोजाबाद। एसओजी, थाना रामगढ़, रसूलपुर व उत्तर पुलिस टीम ने शुक्रवार को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार (arrested) कर चार दिन पूर्व केमिकल व्यापारी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल, नकदी व असलाह बरामद किये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रहलाद गोयल पुत्र स्व. गंगाशरण गोयल निवासी जिन्दल पार्क हनुमान रोड दुर्गा नगर थाना रसूलपुर से मोटरसाइकिल बदमाशों ने एक लाख 10 हजार रुपये व 2 मोबाइल लूट लिये थे। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई तथा घटना के खुलासे के लिये 4 टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थाना रसूलपुर प्रभारी कमलेश कुमार, थाना उत्तर प्रभारी संजीव दुबे, थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा व एसओजी प्रभारी रवि त्यागी ने पुलिस टीम के साथ रसूलपुर से फतेहाबाद जाने वाले पुल के पास से अभियुक्त मनीष राठौर पुत्र इन्द्रेश निवासी सुदामा नगर थाना उत्तर व निर्मल उर्फ लटूरी पुत्र राकेश यादव निवासी टापा कला, थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूटे हुये 9 मोबाइल, सात हजार की नकदी, 2 तमंचा कारतूस आदि बरामद किया है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण एक साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से तमन्चा दिखाकर लोगों को डराकर मोवाइल लूटते है। इन्होंने 18 अप्रैल की रात्री में दुर्गा नगर गली में पैदल जा रहे केमीकल व्यापारी से 2 मोबाइल व नकदी अपने साथी अभियुक्त भोला के साथ लूटी थी। इसके साथ ही छह माह पूर्व सुहाग नगर में एक महिला के गले से चैन खीची थी।

अभियुक्तगण सड़क किनारे पैदल जा रहे आमजन से तमंचे के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। लूट के लिए अवैध तमंचा व कारतूस डाक्टर मुन्नेश उर्फ डाक्टर पुत्र रामखिलाड़ी निवासी इन्द्रापुरी थाना उत्तर उपलब्ध करवाता था व लूट के बाद मुन्नेश डॉक्टर के घर ही सोते थे।

इस गैग का मुख्य लीडर राहुल कश्यप निवासी सुदामा नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद है जो वर्तमान समय में जिला कारागार में निरुद्ध है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। इनके फरार साथियों भोला यादव व डाक्टर मुन्नेश उर्फ डाक्टर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version