Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Arrested

Arrested

गाजियाबाद। विजय नगर थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा में सवारी बैठाकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत है और नकदी भी मिली है।

एसीपी अंशु जैन ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गाजियाबाद एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा में सवारी बैठाकर उनसे लूटपाट करने वाला एक गिरोह वारदात को अंजाम देने के लिये आज सजवान नगर कट के पास एकत्रित है। इस पर पुलिस ने छापा मार दिया और अभियुक्तों को मौके पर पकड़ लिया।

पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि वह वसीम गैंग को चलाता है। हम लोग पहले से ऑटो रिक्शा में बैठे होते हैं जब कोई सवारी हमारे ऑटो में बैठती है तो उसे हम चाकू दिखाकर उसका मोबाइल, पैसा, व अन्य सामान लूट लेते हैं तथा सवारी को रास्ते में छोड़कर अपने ऑटो से भाग जाते हैं। आज भी हम लोग घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुये थे। वसीम भी हमारे साथ था जो आपको देखकर ऑटो लेकर भाग गया और हम लोग पकड़े गये। हमसे जो मोबाइल बरामद हुआ है वह हमने कुछ दिन पहले विजयनगर से लूटा था। फरार वसीम की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार लुटेरों में जीशान निवासी फौजी का किराये का मकान आजाद विहार खोड़ा कॉलोनी तथा मोहन निवासी ग्राम राजू यादव का किराये का मकान माता मन्दिर के पास नवादा सेक्टर 62 नोएडा है।

Exit mobile version