Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लूट के आभूषण सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

arrested

arrested

सुलतानपुर थाना मोतिगरपुर व स्वाट टीम ने लूट करने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुआ है।

थाना मोतिगरपुर पुलिस व स्वॉट टीम ने अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए आआरोपित शिवशंकर गौतम उर्फ शंकर पुत्र दयाराम निवासी ग्राम भेला मिश्रिरान थाना सरपतहा जनपद जौनपुर तथा अलगू उर्फ सोनू कहार पुत्र अनिल कहार निवासी ग्राम समोधपुर को पाण्डेय बाबा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उनके पास से लूट के एक अंगूठी पीली धातु सोने की, 05 जोड़ी पायल चांदी सफदे धातु, 20 जोड़ी विछिया सफेद धातु, 5175 रुपये, एक लैपटाप वीप्रो, एक लैपटाप, 03 अदद बैटरा, एक इन्वर्टर मशीन,मोबाइल VIVO , मोबाइल एवं एक बोरी में कपड़े व बर्तन आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Exit mobile version