Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

संभल। जिले के बहजोई क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया और उनके कब्जे से बाइकें भी बरामद कीं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना बहजोई की पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत के कैला देवी चौराहा टिकटा रोड से थाना संभल के अंतर्गत के मियां सराय निवासी अनादिल उर्फ उवैश एवं जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के ग्राम महमूदपुर माफी निवासी सोनू सागर को चोरी की दो बाइक सहित गिरफ्तार (Arrested) किया।

गिरफ्तार वाहन चोरों की ही निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक और बरामद की हैं। पुलिस ने आगे बताया कि पकड़े गए वाहन चोर काफी दिनों से बदायूं, संभल अमरोहा व आसपास के जनपदों से बैंक, अस्पताल आदि भीड़भाड वाले स्थानों से बाइकों को चोरी कर बेच देते हैं।

मंगलवार को दोनों चोरी की बाइकों को बेचने के लिए संभल ले जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया।

Exit mobile version