Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे, गार्ड गंभीर रूप से घायल

train derailed

train derailed

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिल्हौर रेलवे स्टेशन  पर एक मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। दोनों डिब्बे दो डिब्बे आपस मे लड़ने से क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्घटना के बाद कानपुर फर्रुखाबाद रेलवे लाइन बाधित हो गई है। दुर्घटना में डिब्बे में बैठे गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। उधर दुर्घटना के बाद बिल्हौर के ककवन क्रासिंग पर भीषण जाम लग गया है।

बता दें कासगंज से कानपुर रेल रूट पर बुधवार को बिल्हौर में मालगाड़ी डिरेल हो गई। इससे कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है। मालगाड़ी के दो खाली वैगन पटरी पर पलट गए और पहिये अलग हो गए। फिलहाल रेल यातायात बाधित हो गया है।

शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी निलंबित

बुधवार की दोपहर 45 डिब्बे वाली मालगाड़ी कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर ककवन रोड क्रॉसिंग के पास गार्ड केबिन और उससे आगे लगे दो खाली वैगन तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। मालगाड़ी का एक वैगन पलट गया और पहियों समेत कलपुर्जे टूटकर ट्रैक पर बिखर गए।

हादसे के दौरान तेज आवाज होने से ककवन रोड पर बंद क्रॉसिंग के दोनों ओर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। गार्ड की सूचना पर चालक ने मालगाड़ी रोक दी. इससे पहले मालगाड़ी का आखिरी वैगन बिना पहिए के घिसटता हुआ रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। हादसे की जानकारी होते ही रेलवे स्टॉफ ने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया।

Exit mobile version