Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मथुरा एक्सप्रेस-वे पर बस हाईजेक कर लूटपाट करने वाले दो वांछित आरोपित गिरफ्तार

accused arrested

accused arrested

मथुरा थाना सुरीर क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी बस को हाईजेक कर लूटपाट करने वाले वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने गुरूवार ओहावा अंडरपास पास नोएडा से मथुरा की तरफ टैंटीगांव सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से लूटे रकम सहित घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चन्द्र ने गुरूवार शाम बताया कि विगत पांच अप्रैल को तड़के थाना सुरीर क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-89 के समीप सवारियों से भरी बस में आधा दर्जन बदमाशों ने सवारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इसके बाद से पुलिस खुलासे में जुटी थी।

कोरोना की चेन तोड़ने में लगी निगरानी समितियां, परिवार के एक-एक सदस्य की हो रही जांच

प्रभारी निरीक्षक सुरीर राजीत वर्मा, इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक सदुवन राम गौतम  ने गुरुवार तड़के पौने तीन बजे सुरीर क्षेत्र में ओहावा अंडरपास पास नोएडा से मथुरा की तरफ टैंटीगांव सर्विस रोड से घेराबंदी कर बस लूट की घटना में वांछित आरोपी नीरज,नरेश निवासीगण गढ़ी रुपा, राया को गिरफ्तार किया।

इनके कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस के अलावा लूटी गयी नकदी में से 7160 रुपये नकद बरामद कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version