उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-58 क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में 50-50 हजार रूपये के दो इनामी बदमाश घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर-58 पुलिस ने सूचना के आधार पर डी पार्क रामलीला ग्राउण्ड के पास कार सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में गुलजार और रिजवान घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल और तमंचे के अलावा कारतूस दो मोबाइल फोन बरामद किए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।
पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर की निर्मम हत्या, आरोपी पति फरार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें गुलजार के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, मेरठ, अलीगढ़, हापुड़, दिल्ली के विभिन्न थानो पर हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग एवं रिजवान के विरूद्ध भी उपरोक्त्त जिलों के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आम्र्स एक्ट के 12 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार दोनो बदमाश अलीगढ़ व बुलन्दशहर से वाॅछित चले रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलीगढ़ और बुलंदशहर से 25-25 हजार रुपये कुल 50-50 हजार रूपयें का इनाम घोषित था।