Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पॉक्सो एक्ट के दो वांछित दबोचे, शराब फैक्ट्री पकड़ी

POCSO Act

POCSO Act

कासगंज। जिले में चुनावों को लेकर जारी धरपकड़ अभियान में अमापुर थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि सोरों कोतवाली पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के चलते अवैध रूप से शराब फैक्ट्री संचालित करते आरोपित को हिरासत में लिया है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब एवं वाहन नष्ट किया है।

थाना अमांपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपित थाना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला महर्जी निवासी मिठाई लाल उर्फ ललित कुमार पुत्र बाबूराम एवं अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भोजराज निवासी हरिओम पुत्र कोमल सिंह को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में सोरों एवं आबकारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते ग्राम चन्दवा में जेके के खेत के पास कटरी में अवैध शराब बना रहे गांव के ही निवासी कुंवरसैन पुत्र गोविन्द कश्यप को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, 100 लीटर लहान, शराब बनाने के उपकरण (एक भट्टी) बरामद की है।

प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया ने बताया कि लाहन एवं शराब को नष्ट कर दिया गया है। जबकि आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version