पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत थानाध्यक्ष कबरई दिनेश सिंह द्वारा गठित पुलिस एवं आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से कबूतरा डेरा वर्मा तालाव थाना कबरई से दो महिलाओं कुसमी पत्नी मनोज कबूतरा , मंजा पत्नी राजकुमार कबूतरा निवासी कस्बा व थाना कबरई को 15 – 15 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
जिनके खिलाफ थाना स्तर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार करने वाली आबकारी एवं पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण चतुर्वेदी , उ0नि0 महेन्द्र सिंह तोमर , कां0 धर्मेन्द्र यादव , आबकारी का0 बृजेश कुमार एवं महिला होमगार्ड रामदेवी शामिल रहे ।