Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ इस नियम के प्रति लोगों को जागरूक करें : योगी

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश देते हुए कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।

श्री योगी मंगलवार को यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय।

रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तारी के बाद अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया

उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं। एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा एक हजार आई0सी0यू0 बेड्स तैयार किए जाएं।

कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित सस्‍पेंड, सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी को मिला चार्ज

उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version