उत्तर प्रदेश में रायबरेली के महराजगंज इलाके से दो वर्ष के मासूम के लापता होने से हड़कंप मचा है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि कल रात महराजगंज के एक मैरेज लॉन से दो वर्ष का मासूम कार्तिक अपने माता पिता के साथ एक विवाह में गया था जो अचानक गायब हो गया।
यूपी में उद्योगों की स्थापना के लिये निवेशकों दिया जाय अधिक से अधिक प्रोत्साहन: सीएम योगी
बारात की आगवानी के समय बच्चे के गायब होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने वाहनों की देर रात तक चेकिंग की लेकिन कोई सफलता नही मिली है। पुलिस के अनुसार मामला गंभीर है । बच्चे की तलाश का प्रयास जारी है ।