Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किले के पास दो युवक गिरफ्तार, आतंकी ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे पाकिस्तान

arrested

youth going for terrorist training arrested

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें से एक दक्षिण भारत के तमिलनाडु और दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है। दोनों की पहचान खालिद और अब्दुल्ला के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये दोनों कट्टरपंथी युवक आतंकी ट्रेनिंग (Terrorist Training) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जा रहे थे। सूचना मिलने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी लाल किले के पास से हुई है।

बताया जा रहा है कि खालिद और अब्दुल्ला कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। इससे पहले ये पहुंच पाते सटीक सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई जा रही योजनाएं: सीएम धामी

एक अधिकारी ने बताया कि खालिद मुबारक खान (21) पुत्र मुबारक अली खान महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है। वहीं अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान (26) पुत्र नूरजम्मन तमिलनाडु के कालियाकुल्ला का रहने वाला है। इनके पास से दस कारतूस के साथ दो पिस्टल, एक चाकू और एक तार कटर बरामद किया गया है।

Exit mobile version