कोरोना काल में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। थाना हरी पर्वत क्षेत्र से बीती रात पुलिस ने रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोरोना संक्रमित के मरीजों को देने वाली दवा और इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है। इस धंधे में लिप्त लोग धन के लोलुप तथा निर्दयी हैं। ये दस गुनी कीमत पर इंजेक्शन बेच रहे हैं।
आईजी नवीन अरोड़ा ने एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में एक टीम गठन किया। टीम का गठन होते ही एसपी सिटी ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की मुहिम तेज कर दी है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर चलेगी अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन
टीम को सूचना मिली थी कि हरी पर्वत क्षेत्र में दो लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया और थाना हरी पर्वत में ले आए हैं। दोनों के पास से काफी मात्रा में इंजेक्शन मिले। पकड़ा गया युवक अपूर्व गोयल और एक उसका साथी है।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।