नैनी एवं एसओजी नारकोटिक्स की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार दोपहर अन्तरजनपदीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 380 नशीला इंजेक्शन, दो सौ निडिल पांच सिरेंज एवं 1850 रुपये बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि नैनी के एफसीआईरोड चाका मछली गेट निवासी शाहरूख खान और एफसीआई गेट निवासी विशाल भारतीया उर्फ टिक्की भारतीया विगत काफी दिनों से नशीला इंजेक्शन का कारोबार कर रहे थे।
20 हजार का इनामी धर्मेंद्र कंजड़ को STF ने कानपुर से किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर नैनी कोतवाली और एसओजी की नारकोटिक्स टीम को लगाया गया था। गुरुवार दोपहर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।