कौशांबी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे (Road Accident) में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर तज बहादुर सिंह ने आज यहां बताया कि सोमवार देर रात कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में मुंडन समारोह में शामिल होने जा रहे मोटरसाकिल सवार दो यवुकों को गिरसा चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन (22) और नरेश (24) के रूप में हुई है।
पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।