उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बीजपूर क्षेत्र मे स्थित रिहंद डैम में नहाने गए दो युवक डूब गये, जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बीजपूर बाजार निवासी सरताज का 30 वर्षीय पुत्र वसी खान और फिरोज का 18 वर्षीय पुत्र सिनतेश अपने दोस्तों के साथ खैरी के पास रिहंद डैम में नहाने गए थे। नहाते समय वसी खान और सिनतेश गहरे डूब गये।
दोनों को डूबता देख उनके साथ में नहा रहे युवकों ने शोर मचा , जिससे आसपास के लोगों ने वसी को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने घटना की सूचना पर पुलिस व सीआईएसएफ की टीम मौक पर पहूंच कर सिनतेश की तलाश में लगी है।